---Sponsored Ads---

REET ​​​​​​​2021 : सबसे सटीक अपडेट

---Sponser Ads---

Last Update: 10 September 2021

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से खबर

रीट भर्ती परीक्षा 2021 की तैयारियों को लेकर बैठक कल, बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की अध्यक्षता में होगी बैठक, परीक्षा के सफल संचालन की व्यूह रचना के लिए….

IMG 20210910 200241 458

Last Update: 2 September 2021

👉 रीट परीक्षा 26 सितंबर 2021 को ही आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने किया स्पष्ट.

Join Telegram – Click here

Last Update: 26 August 2021

Ajmer : रीट परीक्षा से जुड़ी बोर्ड से बड़ी खबर

परीक्षा की तैयारियां लगभग हो चुकी पूर्ण, 4200 परीक्षा केंद्रों पर 2 परियों में होगी परीक्षा, 16 लाख 40 हजार से | ज्यादा परीक्षार्थियों ने किया आवेदन, पहली पारी 10 बजे से 12.30 बजे तक, दूसरी पारी की परीक्षा 2.30 से सांय 5 बजे तक होगी, परीक्षा केंद्र रहेंगे CCTV निगरानी में, 26 सितंबर को होगी रीट की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन्स के तहत निर्देशों का होगा पूर्ण पालन

reet-2021-update



Last Update 20 March 2021

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा -25 अप्रैल को ही होगी परीक्षा, जल्द ही फाइनल कर दिए जाएंगे परीक्षा केंद्र
अजमेर एक घंटा पहले

Join Our Whatsapp Group – Join Now

REET 2021- 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा( REET ) 2021 को लेकर प्रदेश भर में जारी अफवाहों के दौर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.डी.पी. जारोली ने यह कहकर विराम लगा दिया है कि बोर्ड रीट का आयोजन 25 अप्रैल को ही कराएगा। इसमें 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। बोर्ड द्वारा रीट की तैयारियां जारी हैं, जल्द ही परीक्षा केंद्र फाइनल कर दिए जाएंगे।



25 अप्रैल को महावीर जयंती है और महावीर जयंती के अलावा किसी और दिन परीक्षा आयोजित करने को लेकर अफवाह चल रही है। इससे रीट को लेकर प्रदेश भर में असमंजस बढ रहा था। बोर्ड अध्यक्ष डॉ जारोली ने दोहराया कि बोर्ड 25 अप्रैल को तय कार्यक्रम पर ही रीट का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले और बाद में कोई भी संडे परीक्षा के लिए खाली नहीं है। हर संडे को विभिन्न भर्ती की एजेंसियों की परीक्षाएं आयोजित हो रही है। जबकि मई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं आयोजित होंगी । इधर जून में भी रीट के लिए कोई संडे खाली नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बोर्ड के पास रीट का आयोजन 25 अप्रैल को कराने के अलावा कोई उपाय नहीं है ।

Rajasthan Forest Guard Syllabus 2020 in Hindi

डॉ. जारोली ने बताया कि रीट के लिए परीक्षा केंद्र लगभग फाइनल हो चुके हैं। कितने परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी इसका खुलासा भी बोर्ड आगामी सप्ताह में कर देगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से परीक्षा तैयारी करने के लिए कहा है।


कोरोना फैलने पर बदल सकती है परिस्थितियां

इधर प्रदेश में जिस तेजी से कोरोनावायरस पैर पसार रहा है। ऐसे में यदि रीट के आयोजन की तिथि से पहले तक प्रदेश में लॉकडाउन आदि लग जाता है तो फिर रीट तय समय पर होना भी संभव नहीं लगता। बोर्ड प्रशासन और सरकार दोनों ही इस दिशा में भी ध्यान रखे हुए हैं।

Join Our Whatsapp Group – Join Now

 

दो पारियों में होगी परीक्षा

REET 25 अप्रैल को दो पारियों में होगी।Join Our Whatsapp Group – Join Now लेवल- वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सिर्फ लेवल-वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। 25 अप्रैल को पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। इसमें स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, इसमें स्तर प्रथम कक्षा 1 से 5 तक के लिए परीक्षा होगी।


ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न

प्रथम और द्वितीय दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे। स्तर प्रथम में 5 खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। स्तर द्वितीय में चार खंड में प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 3 खंडों में 30 30 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे और प्रत्येक खंड 30-30 अंक का होगा। चौथे खंड में 60 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके अंक 60 रहेंगे।

Join Our Whatsapp Group – Join Now

Join करे राजस्थान का सबसे बड़ा टेलीग्राम  चैनल – Click Here



---Sponsored Ads---

Related Post

REET Exam 2021 Breaking News

जयपुर में 592 सेंटरों पर 2.50 लाख अभ्यर्थी देंगे रीट, 1.76 लाख परीक्षार्थी जयपुर आएंगे और1.12 लाख परीक्षार्थी दूसरे शहरों को जाएंगे REET के सभी विद्यार्थी अपना Admit ...

Reet Admit Card Update

राजस्थान राज्य में शिक्षकों का चयन राजस्थान पात्रता परीक्षा [Rajasthan Eligibility Examination for Teacher] (REET) पास करने के बाद किया जाता है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 26 ...

रीट परीक्षा 2021: क्या लेकर जा सकते है किसका रहेगा प्रतिबंध जाने अभी

इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स पर भी रहेगा प्रतिबंध परीक्षा केंद्र पर इंटरनेट सेवा रहेगी बंद पानी की पारदर्शी बोतल ला सकेंगे साथ दो पारियों में होगा परीक्षा का आयोजन..!! राजस्थान ...

REET परीक्षा 2021 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

REET परीक्षा 2021 को लेकर सर्कार ने कुछ दिशानिर्देश जारी किये है जिनके बारे में सभी अभ्रथियो को जानना ज़रूरी है। रीट भर्ती परीक्षा 2021 की परीक्षा दिनक ...

रीट में संसोधन का अंतिम अवसर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने जारी किया नोटिस

REET Correction Form Update 2021 राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2021 की परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है। जिला शिक्षा बोर्ड, बीकानेर, राजस्थान ने 28 ...

रीट भर्ती परीक्षा को लेकर आयी सटीक अपडेट कब होगी? जानिए अभी

राजस्थान की सबसे बड़ी असमाज वाली परीक्षा रीट भर्ती 2020 है इसको असमाज वाली भर्ती परीक्षा कहना कोई गलत नहीं होगा। क्युकी इसकी परीक्षा दिनक के बारे में ...

रीट भर्ती परीक्षा रद्द – कल जारी होगा ऑफिशियल नोटिफिकेशन

बहुत समय से विवाद में रही भर्ती री। जिसके बारे में सभी अपडेट के लिए निरंतर कई वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो में फंसे हुए है। आज हम आपको ...

रीट की तिथि में होगा बदलाव, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री में होगी वार्ता

रीट को लेकर ये आज अहम् न्यूज़ हो सकती है क्युकी रीट को लेकर परीक्षा दिनाक में बदलाव हो सकता है। क्युकी आज मुख्यमंत्री ( अशोक गेहलोत ) ...

Leave a Comment