---Sponsored Ads---

हेडमास्टर भर्ती परीक्षा टली

---Sponser Ads---

RPSC से जुड़ी हुई ये अहम न्यूज़ है क्युकी RPSC ने पहले हेडमास्टर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी। और 24 मार्च से इसके ऑनलाइन आवेदन भी शुरू होने वाले थे। लेकिन किसी तकनीकी कारणों की वजह से ये हेडमास्टर भर्ती परीक्षा टाली गयी।



क्या है ये मामला

तो चलिए थोड़ा इसके अंदर चलते है। वैसे देखा जाये तो आज कल परीक्षा टलना कैंसिल होना सब ऍम बात सी हो गयी है। और आगे भी देखा जाये तो ये अभ्यर्थियों के साथ एक प्रकार से खिलवाड़ सा हो रहा है। देखा जाये तो अभी रीट भर्ती परीक्षा भी एग्जाम डेट चेंज होने के पंचनामे से गुजर रही है। जानिए रीट के बारे में। अब इस भर्ती परीक्षा के बारे में ये कहा गया है ही तकनिकी परेशानी की वजह से ये भर्ती परीक्षा को टाला गया है।



अखबार के पन्ने से

#Ajmer: RPSC से जुड़ी बड़ी खबर

हैड मास्टर भर्ती टली, 83 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी बाद में, RPSC ने वेबसाइट से हटाया विज्ञप्ति का नोटिफिकेशन, 24 मार्च से भरे जाने थे ऑनलाइन आवेदन, तकनीकी कारणों के चलते हटाया गया नोटिफिकेशन


---Sponsored Ads---

Related Post

Leave a Comment