---Sponsored Ads---

प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 – STSE 2021

---Sponser Ads---

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में दशवीं और बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत विधार्थी भाग ले सकेंगे। विधार्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान,वाणिज्य एव कला वर्ग में न्यनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 हेतु रूपये 1250/- प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक रूपये 2000/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी।



 pratibha khoj pariksha

Pratibha Khoj Pariksha 2021 Notification

Organization name Board Of Secoundary Education Rajasthan
Application End Date 22 October 2021 And 29 October 2021
Applying Mode Offline (Read Below)
Exam Date 05 December 2021
Post Category Sarkari Yojna
Official Website rajeduboard.rajasthan.gov.in

Pratibha Khoj Pariksha 2021

Who Can Apply Pratibha Khoj Pariksha 2021

प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान,वाणिज्य एवं कला वर्ग वाले विधार्थी भाग ले सकेंगे।

Benefits of Pratibha Khoj Pariksha 2021

इस परीक्षा में राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के साइंस व वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80% प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 हेतु 1250 रुपए प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दि जायेगी।

  • जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु उपरोक्त परीक्षा की कक्षा 10 स्तर पर हो जाएगा, उन्हें पुनः कक्षा 12 के स्तर उक्त परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं है।
  • उन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति दी होगी चयनित विद्यार्थी यदि पूर्व में अन्य कोई छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहा है, तो वह केवल एक ही छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगा।
  • जिन परीक्षार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए होंगे उनको विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

Pratibha Khoj Pariksha 2021 Selection Process

  • कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की उक्त परीक्षा पृथक-पृथक ली जाऐगी। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों ( MULTIPLE CHOICE QUESTIONS) पर आधारित होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (NEGATIVE MARKING) का प्रावधान नहीं रखा गया है।
  • इस परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा कक्षा 9 एवं 11 के लिए गत सत्र का संक्षिप्तिकृत पाठ्यक्रम (2020-21 ) का एवं कक्षा 10 व कक्षा 12 के लिए वर्तमान में संचालित संक्षिप्तिकृत पाठ्यक्रम (2021-22) का होगा।
  • कक्षा 10 एवं कक्षा 12 (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) हेतु यह परीक्षा एक ही दिन में निरन्तर तीन सत्रों में ली जायेगी तथा परीक्षार्थी के लिए प्रत्येक सत्र पश्चात् 15 मिनट का अन्तराल रहेगा। विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों (CWSN) जिनमे LV & TB, HI, SI, MR, CP, ASD, MD, SLD, दृष्टिबाधित तथा लिखने में असक्षम परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सभी प्रश्नों के लिये 1 अंक निर्धारित है।



Pratibha Khoj Pariksha 2021 Exam Pattern

कक्षा-12 की शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) हेतु परीक्षार्थियों द्वारा दिये गये वर्ग विकल्प यथा विज्ञान / वाणिज्य / कला वर्ग में वैकल्पिक विषय अथवा विज्ञान वर्ग के अन्तर्गत – गणित / जीव विज्ञान, वाणिज्य वर्ग के अन्तर्गत अर्थशास्त्र / गणित एवं कला वर्ग के अन्तर्गत – अर्थशास्त्र / गणित विषय में से एक विषय का चयन करना होगा जिसका उल्लेख परीक्षा आवेदन पत्र में अनिवार्यतः करना होगा तदनुसार ही परीक्षार्थी को OMR शीट में अंकन करना होगा वर्ग अनुसार एवं विषयवार अंक विभाजन इस प्रकार रहेगा :

  1. विज्ञान वर्ग हेतु – भौतिक विज्ञान-30 प्रश्न, रसायन विज्ञान- 30 प्रश्न, जीव विज्ञान गणित 30 प्रश्न
  2. वाणिज्य वर्ग हेतु – लेखा शास्त्र – 30 प्रश्न, व्यवसाय अध्ययन – 30 प्रश्न, अर्थशास्त्र अथवा गणित- 30 प्रश्न
  3. कला वर्ग हेतु – राजनीति विज्ञान-23 प्रश्न, इतिहास-23 प्रश्न, भूगोल – 23 प्रश्न, अर्थशास्त्र अथवा गणित – 21 प्रश्न

Important Topic

  • योग्यता सूची में चयन तीनों ही प्रश्न-पत्रों (MAT, UCT, SAT) में प्राप्तांकों के योग के आधार पर किया जायेगा।
  • प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे. इनमें एक भाषा हिन्दी अथवा अंग्रेजी किसी भी माध्यम से उत्तर दे सकेगा
सत्र परीक्षा का नाम प्रश्न सं. अंक
प्रथम रात्र बौद्धिक योग्यता परीक्षा 50 प्रश्न 50 अंक
द्वितीय सत्र भाषा योग्यता परीक्षा 40 प्रश्न 40 अंक
 तृतीय सत्र शैक्षिक योगता परीक्षा 90 प्रश्न 90 अंक

Pratibha Khoj Pariksha 2021 Application Fees

अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क लिया जायेगा जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 250 रूपये बिना विलम्ब शुल्क और अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति बी पी एल नि:शक्त CWNS के लिए बिना विलंब शुल्क 125 रूपये है।

श्रेणी बिना विलम्ब शुल्क विलम्ब शुल्क सहित
सामान्य 250 Rs 300 Rs
अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/बी पी एल/नि:शक्त/CWNS 125 Rs. 165 Rs.

Pratibha Khoj Pariksha 2021 Application Date

परीक्ष शुल्क समयावधिनुसार ऑनलाइन आवेदन करने एवं बैंक चालान मुद्रण करने की अंतिम तिथि मुदित चालान द्वारा बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि हार्ड कॉपी तथा परीक्षा शुल्क का बैंक चलन
बिना विलम्ब शुल्क 20 October 2021 22 October 2021 03 November 2021
विलम्ब शुल्क सहित 27 October 2021 29 October 2021 03 November 2021

How to Apply for Pratibha Khoj Pariksha 2021?

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रधान की होगी सभी विद्यालयों को बोर्ड द्वारा वर्ष 2021 तुटत Login ID तथा Password के आधार पर
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए जाने हैं। अन्य बोर्ड से संबंधित विद्यालय बोर्ड कार्यालय से Login ID तथा Password प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही करें।
  • आवेदन पत्र का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को साईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोय कर लिये जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क जमा चालान की प्रतिया विद्यार्थियों की सूची एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी मय संलग्नको सहित प्रमाणीकरण पश्चात निर्धारित पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से बोर्ट को भेजना अनिवार्य है।

Important Link

Official Website Click Here
Form Last Date Click Here
Notification Click here
Application Form Class 10th Click here
Application Form Class 12th Click here
Join Our Whatsapp Group Click here
Join Our Telegram Channel Click here



---Sponsored Ads---

Related Post

Digital Gujarat Tablet Scheme 2022

Digital Gujarat Tablet Scheme we Introducing One Of the Greatest Authorities Scheme For College students. Now days India grew to become digital so Gujarat Authorities Present Tablets To ...

Leave a Comment