---Sponsored Ads---

RSMSSB Gram Sevak Syllabus 2021

---Sponser Ads---

RSMSSB Gram Sevak Syllabus 2021: Rajasthan Gram Sevak Recruitment Syllabus 2021 The notification of Gram Sevak Recruitment 2021 will be issued soon in Rajasthan. Earlier, Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2020 was about to come on 2261 posts. But now, according to social media, updates are coming that 1426 more posts can be added to Gram Sevak Recruitment. Thus, soon in Rajasthan, more than 3800 posts of Gram Sevak Recruitment can be seen. Here we will talk about what will be the syllabus of RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021. We are telling the syllabus of Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 based on previous recruitment. The new syllabus and exam pattern of Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 will be released soon on the official website. For this, the candidates kept visiting the official website from time to time. Rajasthan Gram Sevak Recruitment notification has been issued for 3896 posts. You can apply online for Rajasthan Gram Sevak Recruitment from 10 September to 9 October 2021.

RSMSSB Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2021

RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021 may soon come up to about 3896 posts. Although officially, it has not yet been announced that how many posts will come in Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021. But the candidates are soon going to see the notification of Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021. We are also giving below the syllabus and exam pattern of Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 based on the previous recruitment. Based on this, candidates can continue their preparation. For Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021, the educational qualification is graduation or equivalent, and it is mandatory to have RSCIT. The same age limit remains from 18 to 40 years. At the same time, the reserved category gets relaxation as per rules. Students keep visiting the official website from time to time for the latest updates on Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 and Syllabus and Exam Pattern.



RSMSSB Gram Sevak bharti 2021 Education Qualification

  • विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता
    और
  • इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन ऑफ कम्प्यूटर कोर्स (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्चतर लेवल प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम।
    या
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉसिल)/राज्य परिषद (स्टेट कॉसिल) के अधीन आयोजित कम्प्यूटटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (COPA)/DATA प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (DPCS) प्रमाण-पत्र ।
    या
  • भारत में विधि द्वारा संस्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।
    या
  • सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा।
    या
  • राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित सूचना प्रोद्योगिकी में राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम।

RSMSSB Gram Sevak bharti Syllabus 2021 & Exam Pattern

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा केवल क्वालीफाई नेचर की होगी. अर्थात इस परीक्षा को केवल पास करना अनिवार्य होगा. इसके नंबर चयन प्रक्रिया में नहीं जोड़े जाएंगे. इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए श्रेणी वार रिक्तियों की कुल संख्या के 15 गुना अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन संभवत है दिसंबर 2021 में एवं मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी 2022 में किया जाएगा. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का नवीनतम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहे.

  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की रहेगी.
  • प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.
  • मूल्यांकन में ऋण आत्मक अंकन किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक बटे तीन (1/3)  अंक काटे जाएंगे.
  • परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे.



Rajasthan Gram Sevak bharti Syllabus 2020

प्रश्न पत्र में निम्नलिखित विषय सम्मिलित होंगे-

  1. सामयिक विषय – राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और क्रीड़ा.
  2. भूगोल और प्राकृतिक संसाधन-
    • विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर।
    • भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन।
    • राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा. अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं।
    • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन। वन्य जीव एवं सरंक्षण।
  3. भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास : राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं। वृहत् उद्योग। जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था।
  4. इतिहास और संस्कृति :- निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृ-
    • जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
    • बोलिया और साहित्य
    • संगीत, नृत्य और रंगशाला
    • धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा सन्त, “लोक देवता” और “लोक देवियाँ।
    • हस्तशिल्प मेले और त्यौहार, रूढ़िया, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित।
  5. साधारण मानसिक योग्यता।
  6. तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता।
  7. अंग्रेजी, हिन्दी और गणित (दसवीं कक्षा स्तर की)।
  8. राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढाचा।
  9. कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान।



Important Links:

ExamresultsIndia Home Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here
---Sponsored Ads---

Related Post

Leave a Comment