---Sponsored Ads---

Rajasthan Patwari Bharti 2021 Guideline

---Sponser Ads---

राजस्थान पटवार भर्ती दिनाक 23 अक्टुम्बर 2021 और 24 अक्टुम्बर 2021 को दो दिन दो दो चरणों में आयोजित होगी। इसके लिए बोर्ड ने पहले सादे कार्ड जारी कर दिए है। अभ्यर्थी अपन एडमिट कार्ड्समे पर निकला लेवे व् समय पर आपने परीक्षा सेण्टर पर पहुंचे। परीक्षा से सम्बंधित जानकरी के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल से ज़रूर जुड़े यह हम आपको पल पल की अपडेट देतेरहेंगे। और बोर्डके द्वारा दिए गए दिशा निर्देश ज़रूर पढ़े।

Read Must:

  1. Rajasthan Patwari Admit Card 2021 – Direct Download Link
  2. Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021
  3. Rajasthan Nagar Palika Recruitment 2021



  • आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित मात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
  • ई प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से दिनांक 14.10.2021 से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। कोई द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
  • परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आयें अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें। नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा निरस्त होने एवं आगे आयोजित होने बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने से रोक लगने से आपका कैरियर समाप्त हो सकता है।
  • रेल / बस की छत या पायदान पर बैठकर / खड़े होकर यात्रा नहीं करें परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है।
  • अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय के 1½ घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सके। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय के पश्चात किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रदेश नहीं दिया जाएगा। कोरोना (कोविङ-19) वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगा कर आना अनिवार्य है। बिना मास्क के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • 8. परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 के मध्यनजर अभ्यर्थियों के हैण्ड सेनेटाइजर / वॉश एवं तापमान माप की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें अपेक्षित सहयोग करें।
  • परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स आदि में से कोई एक उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cmx9.5cm साईज के नवीनतम एक रंगीन फोटो एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल मैन साथ लेकर आयें। इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आयें।
  • परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा। इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें।
  • परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, अत घड़ी पहनकर नहीं आयें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच कैलकुलेटर तख्ती / पैड / गत्ता पैनड्राइड रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पचिया, व्हाइटनर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आवे
  • ऐसे विशेष योग्यजन परीक्षार्थी जिन्हें बोर्ड के उक्त विज्ञापन के अनुसार परीक्षा के दौरान श्रुतलेखक देय है, दे सक्षम चिकित्सा अधिकारी के चिकित्सा प्रमाण-पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक को परीक्षा दिवस से तीन दिन पूर्व अवश्य प्रस्तुत कर देवें अन्यथा श्रुतलेखक की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सम्भव नहीं होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है तथा कोरोना (कोविड-19) के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को गास्क लगाकर आना भी अनिवार्य है। ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जारी विस्तृत वि अवश्य देखें ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे तथा समस्त परीक्षार्थी मारक भी आवश्यक रूप से पहनकर आयें। 2. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आवेगी तथा मास्क भी आवश्यक रूप से पहनकर आवे
  • परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोध (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षार्थियों को लाख / कांथ की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां कान की बाली (Earring), अंगूठी, प्रासलेट आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी जूत/ सैण्डल, मौजे धूप का चश्मा, बैला, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा / ताबीज कैप / हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
  • गृह विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक प27 (14) गृह-1 / 2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घन्टा तीस मिनिट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि निंग के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspect Device) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाये।
  • यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
  • परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुजी बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी। परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र / उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमन्त्रित की जावेंगी प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क रू. 100/- (रु. एक सौ मात्र निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा अन्यथा आपत्ति रजिस्टर नहीं होगी।
  • परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में किसी कठिनाई की स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उस केन्द्र के जिले से सम्बन्धित परीक्षा समन्वयक एवं जिला नियन्त्रण कक्ष जिनके दूरभाष नम्बर बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे से सम्पर्क किया जा सकता है।
  • परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जाये।
  • नवीनतम एवं अद्यतन सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करें

Important Link –

Official Website Click Here
Admit Card Click Here
Patwar 2021: Press note Regarding Exam Click Here
Patwar 2021: Important Information for Candidates Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here



---Sponsored Ads---

Related Post

India Post GDS 30041 Post Recruitment 2024

India Post GDS 30041 Post Recruitment Apply Online The Department of Posts, Government of India has released the notification for the recruitment of 30041 Gramin Dak Sevaks (GDS), ...

Leave a Comment