Rajasthan Bhu Naksha 2024 : अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे , अभी रीपोर्ट निकाले ।

Rajasthan Bhu Naksha 2024 :: राजस्थान सरकारने किसानो के लिए ऑनलाइन अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन https://bhunaksha.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर आप देख सकेगे। जब आप ऑनलाइन Rajasthan Bhu Naksha देखने के लिए वेबसाइट ओपन करेगे । तब आपको यहा पे आपको यहाँ पर अपना जिला, तहसील, RI, हल्का, गांव के नाम को सेलेक्ट करना होगा । ज्यादा स्टेप वाईझ जानकारी https://examresultsindia.in वेबसाइट पर निचे दी हुई है।

Rajasthan Bhu Naksha
Rajasthan Bhu Naksha

Rajasthan Bhu Naksha 2024 : अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे,अभी रीपोर्ट निकाले।

Rajasthan के किसानों के लिए खेती के क्षेत्र में डिजिटल तकनीक ने नई संभावनाएं खोली हैं। अब किसान अपने Rajasthan Bhu Naksha ऑनलाइन देख सकते हैं, जिससे उन्हें भूमि की सटीक जानकारी मिलती है और खेती से संबंधित निर्णय लेने में आसानी होती है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि राजस्थान में आप अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं।

bhunaksha :- bhunaksha यानि की जमीन का नक्सा यदि आप जमीन के मालिक हो तो आपको पता होगा की आपकी जमीन कितनी है। यदि मालूम नहीं है । तो उसके बारे मे अपने जमीन का रीपोर्ट निकलवाना होता है उसको bhunaksha कहते है। ओर आज की पोस्ट उसेक बारे मे लिखी हुई है। इस पोस्ट मे  Rajasthan Bhu Naksha के बारे सभी जानकारी नीचे दी हुई है। 

अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

1. अपना खाता पोर्टल :- राजस्थान सरकार ने “अपना खाता” नामक एक पोर्टल विकसित किया है, जो किसानों को उनकी भूमि की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करता है। इस पोर्टल का उपयोग करके आप अपने खेत का नक्शा देख सकते हैं।

2. पोर्टल पर जाएं :- सबसे पहले, आपको “https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/” पोर्टल पर जाना होगा। इसका URL है: अपना खाता

Rajasthan Bhu Naksha 2024
Rajasthan Bhu Naksha 2024

 

3. जगह चुने (Select Location)

Rajasthan Bhu Naksha 2024

Rajasthaan Bhulekh Map देखने के लिये सबसे पहले आपको अपना जिल्हा, तहसील और गांव चुनना है। ऊपर फ़ोटो मे दिया उसके मुताबिक आपको Halkas और Sheet No. यह चुनना है अब आपके सामने चुनी गयी जगह का नक्शा आ जायेगा। आपके पास पहले से शीट नंबर होगा। वो डालना है।

4. Plot की पसंदगी कीजिए । 

Rajasthan Bhu Naksha
Rajasthan Bhu Naksha

अब आपके सामने आपका प्लाट और उसके चारो और के सभी प्लाट की जानकारी (गांव का नक्शा राजस्थान) एक नक़्शे में दिखायी देगी। इसमें से आपको अपने प्लाट पर क्लिक करना है या फिर आप अपना प्लाट नंबर सर्च करे।

5. Plot की पूरी तरह से जानकारी मिलेगी 

Plot Info में आपको चुने गए प्लाट का क्षेत्रफल, खाता संख्या और मालिक का नाम यह सब जानकारी मिल जायेगी। उसी के निचे आपको दो विकल्प मिलेंगे १) Nakal और २) Same Owner Nakal इनमे से कोई भी एक चुने।

Rajasthan Bhu Naksha
Rajasthan Bhu Naksha

 

tep 4 – रिपोर्ट चुने (Select Report) 

Nakal –> आपने जिस प्लॉट की पसंदगी की होगी उसकी जानकारी निकलेगी
Same Owner Nakal –> एक मालिक के अन्य सभी जमीन की जानकारी मिलेगी

 

आप को जो भी रिपोर्ट की जरुरत है उस हिसाब से आप रिपोर्ट चुने और Show Report pdf बटन पर क्लिक करे।

Rajasthan Bhu Naksha
Rajasthan Bhu Naksha

4. Rajasthan Bhu Naksha pdf save भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड करे । 

Rajasthan Bhu Naksha
Rajasthan Bhu Naksha

Bhu Naksha की ऑनलाइन वेबसाइट पर से भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड आप कर सकते है। ओर आसानी से अपने मोबाइल या लेपटॉप वर्षों तक सेव रहेगा ।

भूलेख नक्शा राजस्थान देखे  क्लिक करे 

bhu naksha अजमेर, राजस्थान

ऊपर दिए हुए स्टेप मुताबिक आपको bhu naksha अजमेर, राजस्थान का निकालना है । तो आपको सबसे पहले  https://bhunaksha.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर। Rajasthaan Bhulekh Map देखने के लिये सबसे पहले आपको अपना जिल्हा, तहसील और गांव चुनना है उसमे आप अजमेर, सिलेक्ट  करना है । बाकी सब details same आएगी । 

Mobile Apps का उपयोग

कई मोबाइल ऐप्स भी उपलब्ध हैं जो आपको अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने में मदद करते हैं। इनमें से कुछ लोकप्रिय ऐप्स हैं:

1. भुवन (Bhuvan)

इसरो द्वारा विकसित, भुवन एक बहुत ही उपयोगी ऐप है जो भारतीय किसानों को उनके खेत की उपग्रह छवि और नक्शा प्रदान करता है।

2. e-Dharti

राजस्थान सरकार का यह ऐप भी भूमि रिकॉर्ड और नक्शा देखने की सुविधा प्रदान करता है।

Rajasthan Bhu Naksha Benifits 2024

1. फसल योजना

ऑनलाइन नक्शे की मदद से, किसान अपनी फसल योजना को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं।

2. जल प्रबंधन

खेत का नक्शा देखकर जल स्रोतों की स्थिति का आकलन किया जा सकता है, जिससे सिंचाई प्रबंधन आसान हो जाता है।

3. मृदा विश्लेषण

मृदा विश्लेषण के लिए सही जगह का चयन करने में भी नक्शा मदद करता है।

तकनीक के इस युग में, राजस्थान के किसानों के लिए अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन देखना बहुत ही सरल हो गया है। यह न केवल समय बचाता है, बल्कि खेती को और अधिक प्रभावी और उत्पादक बनाता है। हमें उम्मीद है कि इस गाइड की मदद से आप आसानी से अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन देख पाएंगे और इसका भरपूर लाभ उठा पाएंगे।

FAQ Rajasthan Bhu Naksha

राजस्थान भू नक्शा की ऑफिशीयल वेबसाइट कौन सी है ?

Rajasthan Bhu Naksha 2024

राजस्थान भू नक्शा की ऑफिशीयल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in है ।

Rajasthan Bhu Naksha ऑनलाइन देखने के लिए कौन सी details चाहिए।

Rajasthan Bhu Naksha

Rajasthan Bhu Nakshaऑनलाइन देखने के लिए आपको जिले, तहसील, गांव का नाम और जिस भी जमीन का भू नक्शा देखना चाहते हैं. उस जमीन का खसरा नम्बर पता होनी चाहिए.

क्या Download किया गया भू नक्शा कानूनी रूप से मान्य हैं?

नहीं हीं यदि आप किसी भी नक्शे को ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं. तो वह कानूनी रूप से मान्य नहीं होता हैं. डाउनलोड किये गए नक्शे को यदि आप पटवारी या तहसील के राजस्व अधिकारी से वेरीफाई कर उस नक्शे पर उनका मोहर और हस्ताक्षर करवा लेते हैं. तब वह नक्शा कानूनी रूप से मान्य हो जाता हैं.

Leave a Comment