भारत बनाम पाकिस्तान मैच 4 सितम्बर (रविवार) को होगा।दोनों एशियाई प्रतिद्वंद्वी संघर्ष के दौरान एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करेंगे। पिछली बार दोनों टीमें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आमने-सामने थीं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।

[Live] India VS Pakistan Asia Cup 2022
Post Name | India VS Pakistan Asia Cup Live Match |
Category | Cricket |
Portal | examresultsindia.in |
Post Date | 04/09/2022 |
India VS Pakistan Asia Cup 2022 Live Kaise Dekhe
IND LIVE Streaming: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में एशिया कप 2022 का आधिकारिक प्रसारक है। इसलिए, स्टार स्पोर्ट्स भारत बनाम पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण पेश करेगा। Disney+ Hotstar लाइव स्ट्रीमिंग पेश करेगा
PAK LIVE Streaming: पाकिस्तान में मैच का सीधा प्रसारण पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स पेश करेंगे।
कहां और कब खेला जाएगा मैच? |
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सुपर 4 ( SUPER 4) का ये मैच रविवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 पर 25000 दर्शको की क्षमता वाले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ( Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इसके पहले भी ते मैच इस मैदान पर खेला गया था।
IND Vs PAK एशिया कप मैच फ्री में कैसे देखे
दोस्तों खासकर आप लोग भारत बनाम पाकिस्तान का मैच फ्री में देखना चाहते है तो इसका लाइव प्रसारण DD Sports पर किया जायेगा इसलिए आप भारत बनाम पाकिस्तान के मैच DD Sports पर बिलकुल फ्री में देख सकते है
दोस्तों इस एशिया कप में भारत के जितने भी मुकाबले खेले जायेंगे उन सभी मैचो का प्रसारण DD Sports पर किया जायेगा जो की आप बिलकुल फ्री में देख सकते है
इसके अलावा facebook पर भी IND vs PAK का मैच लाइव फ्री में देख सकते है सभी क्रिकेट प्रेमी के पास facebook ऐप अवश्य है सबसे पहले facebook को ओपन करना है उसके बाद ऊपर सर्च में asia cup live सर्च करना होगा उसके बाद जब मैच लाइव चल रहा होगा उस समय red कलर में लाइव चैनल ओपन दिखाई देंगे वह पर किसी भी चैनल पर क्लिक करके IND vs PAK का मैच लाइव फ्री में देख सकते है
पिछले मैच में मिली थी जीत |
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पिछले ग्रुप स्टेज मैच में पाक टीम ने टॉस हराने के बाद 147 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भले ही टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में ही मैच जीते लिया था। लेकिन इस मैच के दबाव में आखिर के ओवर काफी रोमांचक रहे थे। हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच बने थे।
India VS Pakistan Asia Cup 2022 Full Squad
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, युजवेंद्र चहल .
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, खुशदिल शाह, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन
India VS Pakistan Asia Cup 2022 प्लेइंग इलेवन (संभावित)
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।
Ind vs Pak live match on hotstar
Hotstar के पास एशिया कप टेलीकास्ट के सभी राइट्स हैं। इस लिए ये मैच आपको स्टारस्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा। hotstar पर फ्री मैच देखने के लिए इसे फॉलो करें
सबसे पहले हॉटस्टार को प्ले स्टोर से Download करें |
- अब एक दूसरा app jio tv या tata play को download करें।
- टाटा प्ले में अपने या फ़्रेंड्स के एकाउंट से लॉगिन करें।
- या टाटा बिंगे app को भी download करके अपने account से लिंक करें और 7 डेज के लिए फ्री में इस्तेमाल करें।
- इस तरह से आप ind vs pak live match free dekh सकते हैं। इसके अलावा oreo tv , thop tv या फिर कोई भी थर्ड
- party app को आप गूगल कर सकते हैं । लेकिन अगर आप इंडिया से बाहर हैं तो इन चैनल पर देख सकते हैं
भारत में
भारत में एशिया कप 2022 का आधिकारिक प्रसारण Disney+ Hotstar लाइव स्ट्रीमिंग पेश करेगा।
पाकिस्तान में
पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स पाकिस्तान में मैच के आधिकारिक प्रसारक हैं।
बांग्लादेश में
बांग्लादेश में मैच का प्रसारण गाजी टीवी करेगा।
अफगानिस्तान में
एरियाना टीवी अफगानिस्तान में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पेश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया में
फॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया में मैच का लाइव एक्शन पेश करेगी।
Important Link |
Picaso App | Click Here |
Live Score App | Click Here |
Hotstar live cricket | Click Here |
India Pakistan Match Hotstar App | Click Here |
HomePage | Click Here |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,