RS-CIT Admit Card 2021, RS-CIT 28 November 2021 Exam Admit Card

RS-CIT परीक्षा का आयोजन 28 नवम्बर 2021 को किया जाने वाला है । जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है ।VMOU द्वारा RS-CIT परीक्षा का आयोजन पुरे राजस्थान में किया जा रहा है । जिसके लिए कई अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे है । आरएससीआईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड वमौ की ओफ्फिसिअल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है । अभ्यर्थी अपने लर्नर कोड द्वारा अपना एडमिट कार्ड निकल सकते है । वैसे ये एडमिट कार्ड RS-CIT करवाने वाली संस्था भी उपलब्ध करवाती है । अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड निचे दिए गए प्रोसेस द्वारा निकल सकते है ।


RS-CIT Exam Pattern And Syllabus

RS-CIT परीक्षा कुल 100 नंबर की होती है।  अभ्यर्थियों को कम से कम 40 मार्क्स लेन अनिवार्य है।pehle प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है उसमे बाद लिखित परीक्षा होती है जिसमे ओएम आर शीट भरनी होती है । प्रायोगिक परीक्षा में 2 मार्क्स लेन अनिवार्य है और लिखित परीक्षा में 28 मार्क्स लेन अनिवार्य  है। लिखित परीक्षा 70 नंबर की होती है जिसमे कुल 35 प्रश्न पूछे जाते है। प्रतेयक प्रश्न 2 नंबर का होता है ।


How To Download RS-CIT Admit Card 29 November 2021

RS-CIT परीक्षा 29 नवम्बर 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमने निचे पूरा प्रोसेस बताया है जिस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना एडमिट कार्ड निकला सकते है । साथ ही साथ हमने एडमिट कार्ड के लिए हमने डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है जिस से आप आसानी से एडमिट कार्ड निकल सकते हो।

  1. सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाये ( लिंक निचे दिया गया है )
  2. वह RS-CIT एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करे ।
  3. क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा ।
  4. वह मांगी गयी जानकारी के साथ लॉगिन करे।
  5. वह आपको अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा जिसकी आप पीडीएफ  मिलेगी जिसको आप डाउनलोड कर ले व उसका प्रिंट निकल ले ।



Important Links

Official Website  Click Here
Admit Card  Comming Soon
Exam Date 28 November 2021
Join Our Whatsapp Group  Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here



---Sponsored Ads---

Leave a Comment