REET Mains Level 1 Final Result 2023: रीट मैंस लेवल वन फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें

[राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड] REET परीक्षा 2023 लेवल 1 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 को किया गया था। यह परीक्षा सुबह 09:30 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की गई । इसके बाद बोर्ड ने रीट लेवल 1 का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दस्तावेज सत्यापन हेतु 2 गुना अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया । शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन कॉउन्सलिंग व दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है । अब अभ्यर्थियों को REET Mains Level 1 Final Result रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें।

REET Mains Level 1 Final Result
REET Mains Level 1 Final Result

REET Mains Level 1 Final Result 2023: रीट मैंस लेवल वन फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें।

Post Name REET Mains Level 1 Final Result
Category Result
Portal examresultsindia.in
Post Date 31/08/2023

आपको बता दे REET Mains Exam Level 1 के लिए 21000 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था । जिसका REET Mains Level 1st Final Result 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया गया । परीक्षा समाप्ति के बाद रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 का दो गुना रिजल्ट 26 मई 2023 को जारी किया । इसके बाद शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य 05 अगस्त 2023 तक पूर्ण कर लिया । अब अभ्यर्थियों को रीट मैंस लेवल 1 फाइनल रिजल्ट 2023 का इंतजार है । अभ्यर्थी जल्द से जल्द रिजल्ट जारी कर नियुक्ति का इंतजार कर रहे है ।

REET Mains Level 1 Final Name Wise Result चेक कैसे करे ।

रीट लेवल 1 फाइनल रिज़ल्ट 2023 जो अभ्यर्थी नाम से डाउनलोड करना चाहते हैं वे अभ्यर्थी नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके अपना स्कोर कार्ड नाम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी खोलनी है जिसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे भी उपलब्ध करवा देंगे ।
  • यहां पर आपको अपनी एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चर कोड आदि डालकर सबमिट करेंगे।
  • एसएसओ आईडी खोलने के बाद आ पको रिक्रूटमेंट पोर्टल के ऑप्शन का चयन कर रिजल्ट के सेक्शन में जाएंगे ।
  • यहां पर REET Level 1st Final Result 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  •  जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका रिजल्ट होम स्क्रीन पर दिखाई देगा आप उस का स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकाल सकते हैं ।

Important Link

Reet Level 1 Result Release Date  31 August 2023
Reet Level 1 Final Result Pdf Click Here 
Official Website Click Here

1 thought on “REET Mains Level 1 Final Result 2023: रीट मैंस लेवल वन फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें”

Leave a Comment