रीट में संसोधन का अंतिम अवसर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने जारी किया नोटिस

REET Correction Form Update 2021

राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2021 की परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है। जिला शिक्षा बोर्ड, बीकानेर, राजस्थान ने 28 जून, 2021 को इसकी पुष्टि करते हुए एक नोटिफिकेशन (REET 2021 Exam) जारी किया था नोटिस में उन्होंने अधिकारियों को 26 सितंबर, 2021 को अपने केंद्र पर REET को छोड़कर कोई अन्य परीक्षा (REET 2021 Exam) आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अब राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2021 की परीक्षा से पहले अभियार्थियों को संसोधन का एक और अवसर प्रदान किया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अभियार्थियों को संसोधन का ये अवसर ऑफलाइन करने का दिया है। जिसके लिए RBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संसोधन का नोटिस व फार्म जारी कर दिया है।



 

राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2021 के आवेदन फार्म में अभियार्थी 31 अगस्त तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के पते पर संसोधन फार्म भेज सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने संसोधन के लिए 300 रुपये फीस रखी है। संसोधन करने के लिए उम्मीदवार को 300 रुपये का ड्राफ्ट COORDINATOR (REET), AJMER के नाम से बनवाना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया नोटिस देखें

Download Notification – Click Here

Read Must  – Reet 2021 Admit Card Download

---Sponsored Ads---

Leave a Comment