Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence

अब विदेश में पढ़ने का सपना होगा साकार। राजस्थान सरकार द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में 20 अगस्त 2021 को राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 200 मेधावी छात्रों को देश–विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानोें में अध्ययन करने के लिए, Rajiv Gandhi Scholarship राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना–2021 की घोषणा की गई है।



योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकरी के लिए ओफ्फिसिला नोटिफिकेशन ज़रूर देखे।

Rajiv Gandhi Scholarship 2021 Notification

Organization name Department of College Education HTE Rajasthan
State Rajasthan
Total Winner Student 200
Notification date 05 October 2021
Application started on 22 October 2021
Application End Update Soon
Required age Below 35 Year
Official Website hte.rajasthan.gov.in

Rajiv Gandhi Scholarship 2021 Motive

  1. यह योजना स्नातक स्तर, स्नातकोत्तर स्तर, पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल अनुसंधान कार्यक्रम हेतु निर्दिष्ट विषयों में विदेश में उच्च अध्ययन करने के लिए चुने गये विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  2. स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए केवल मानविकी (Humanities) से संबंधित विषय ही मान्य होंगे।
  3. प्रति वर्ष 200 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जावेगी। यद्यपि 30 प्रतिशत अवार्ड (60) छात्राओं के लिए चिन्हित है तथापि चिन्हित अवार्ड रिक्त रहने की स्थिति में यह अवार्ड अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों को आवंटित किये जायेंगे।
  4. छात्रवृत्ति केवल उन्हीं आवेदकों को दी जावेगी जिन्हें छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने से पूर्व ही संबंधित विदेशी विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रवेश पत्र प्राप्त हो चुका हो।
  5. छात्रवृत्ति की समय सीमा के दौरान या छात्रवृत्ति की अवधि समाप्त होने के उपरान्त छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले के रोजगार के अवसरों के संबंध में इस योजना का कोई सरोकार नहीं है।



Rajiv Gandhi Scholarship 2021 Qualification

  1. राजीव गाँधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति (RGS) हेतु केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने से पूर्व हीसंलग्नक-1 पर सूचीबद्ध 50 निर्धारित विश्वविद्यालयों/संस्थानों में से किसी भी विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रवेश पत्र प्राप्त कर लिया है।
  2. किसी भी क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं।

Rajiv Gandhi Scholarship 2021 Age Limit

  1. छात्रवृत्ति आवंटन से संबंधित वर्ष में 01 जुलाई को 35 वर्ष से कम।
  2. उम्मीदवार को राजस्थान मूल निवास का प्रामाणिक प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा।

योजना के अंतर्गत कौनसे विषयों के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी?

छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए विषय व उनसे सम्बन्धित सीटों की सूची:–

Study Field Number of slots Category
1. Humanities
2. Social Science
3. Agriculture and Forest Science
4. Nature and Environment Science
5. Law
150 First
6. Management and Business Administration
7. Economics and Finance
25 Second
8. Pure Science
9. Public Health
25 Third
10. Engineering and related Science
11. Medicine
12. Applied science
(15)* Fourth*
Subject For RGS Scheme 2021

*नोटः- श्रेणी First, Second और Third में सभी उम्मीदवारों पर विचार किए जाने के पश्चात् स्थान रिक्त रहने की स्थिति में ही श्रेणी IV के उम्मीदवारों पर विचार किया जावेगा। हालांकि किसी भी स्थिति में श्रेणी IV के उम्मीदवारों के लिए अवार्ड अधिकतम 15 तक ही सीमित रहेंगे।



Rajiv Gandhi Scholarship 2021 Selection Process

इसमें योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने वाली गतिविधियां, समाचार पत्रों / विज्ञापनों और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रचार प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और चयन, परिणामों की घोषणा आदि दिशानिर्देशों के अनुसार शामिल होंगे। केवल उन्हीं 50निर्धारित विश्वविद्यालयों में प्रवेशित उम्मीदवारों पर, जो अनुलग्नक-1 में सूचीबद्ध हैं, आरजीएस के लिए विचार किया जाएगा।

अकादमिक उत्कृष्टता के लिए राजीव गांधी छात्रवृत्ति (आरजीएस) के तहत विद्यार्थियों के लिए

सामान्य निर्देश

  1. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आरजीएस योजना के तहत विशेष पोर्टल डाटा बेस बनाया जाएगा। छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता द्वारा शैक्षणिक संस्थान को प्रस्तुत की गई पाठ्यक्रम के विभिन्न मूल्यांकनों (assessments) की रिपोर्ट एवं dissertations की प्रतियों को पोर्टल पर साझा (share) करना होगा।
  2. उम्मीदवारों को विदेशों में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों संस्थानों में प्रवेश पाने हेतु स्वयं प्रयास करने होंगे ।
  3. उम्मीदवार को राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित तरीके से राजस्थान सरकार के साथ एक बांडनिष्पादित करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह योजना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पाठ्यक्रम पूरा करेगा. यदि आवेदक बिना उचित औचित्य के पाठ्यक्रम को बीच में छोड़ देता है तो प्राप्त छात्रवृत्ति की पूरी राशि राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित तरीके से वापस की जाएगी। बांड फॉर्म अनुलग्नक-IV के रूप में सलग्न है।
  4. ऐसे सभी मुद्दों पर राजस्थान सरकार के निर्णय अंतिम होंगे, जो समय के दौरान सामने आ सकते है।
  5. छात्रवृत्ति प्राप्त अभ्यर्थियों से इस फेलोशिप के भाग के रूप में अपेक्षित है कि वे राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के विकास हेतु किये जाने वाले कार्यों में वैचारिक पहल करेंगे। उनसे अपेक्षा की जाती है कि ये राजस्थान राज्य से संबंधों को मजबूत करने एवं नीति निर्माण में अपनी भूमिका के निर्वहन हेतु तत्पर व सक्रिय रहेंगे।

Important Links

Official Website Click Here
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here



---Sponsored Ads---

Leave a Comment