Rajasthan PTET Result 2021 | PTET Merit List Cutoff List

Rajasthan PTET Result 2021 | PTET Merit List Cutoff List :- राजस्थान पीटीईटी परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों का इतंज़ार अब जल्द ही ख़त्म होगा। राजस्थान पीटीईटी  का परिणाम इस सितम्बर माह के आत्म जारी होगा। डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) के प्राचार्य व पीटीईटी के कन्वीनर डॉ जीपी सिंह द्वारा यह बताया गया की सितंबर अंत से पहले पीटीईटी 2 वर्षीय एवं 4 वर्षीय कोर्स के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।अतः जैसे ही रिजल्ट जारी होगा हम आपको हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से जानकारी दे देंगे। अगर आपको इस से सम्बंधित जानकारी और चाइये तो आप हमें कमेंट ज़रूर करे। तो चलिए इस पोस्ट में हम पतित के रिजल्ट दिनक और कट ऑफ के बारे में जानते है।पीटीईटी परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम 19 सितंबर 2021 को सुबह 10:00 बजे घोषित कर किया गया. परिणाम आप लोग नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सभी भर्ती की सबसे तुरंत अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चेनल से ज़रूर जुड़े – Click Here



आपको जानकारी होगी की पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर 2021 को किया गया था जिसके अंतर्गत 533078 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । अगर देखा जाए तो कुल 1400 कॉलेजों में करीबन डेढ़ लाख सीटें हैं जिसके अनुसार हर 4 मे से एक अभ्यार्थी को बीएड में प्रवेश मिलेगा यानी कि लगभग 86000 अभ्यर्थी प्रवेश से वंचित हो जाएंगे । हालांकि PTET के माध्यम से 2 और 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग सीट है लेकिन प्रवेश के लिए ओसत तकरीबन यही रहेगा, 2 वर्षीय कोर्स में 87•5, 4 वर्षीय कोर्स में 91•9 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।


Rajasthan PTET Result Date

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट की दिनांक अभी तक फिक्स नहीं की गयी है। परन्तु बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी से निश्चित है की परीक्षा का परिणाम सितम्बर माह के अंत तक जारी हो जायेगा।

Rajathan PTET 2021 Merit List Or Cutoff List

राजस्थान पीटीईटी द्वारा अभी तक ऑफिसियल मेरिट और कट ऑफ जारी नहीं की है। हम आपको हमें संभावित आंकड़ों से बता रहे है की कितनी मेरिट और कट ऑफ रह सकती है। विद्यार्थियों को कॉलेज का आवंटन उनके PTET में प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जाएगा जिस विद्यार्थी के अधिक नंबर होंगे उसे उसी के पसंद के अनुसार कॉलेज मिलने के उतने अधिक संभावना होगी , इसके अतिरिक्त गांव में स्थित कॉलेजों की कटऑफ कम आती है जबकि शहर में स्थित कॉलेजों की कट ऑफ अधिक रहती है । जैसे ही ऑफिशल कट ऑफ मेरिट लिस्ट जारी होती है हमारे द्वारा आप लोगों तक जानकारी पहुंचा दी जाएगी।

Categories Cut Off (संभावित)
Gen. Male 380 – 400
Gen. Female 350 – 370
OBC Male 360 – 380
OBC Female 340 – 360
SC Male 320 – 340
SC Female 300 – 320
ST Male 320 – 340
ST Female 300 – 320
EWS 330 – 350
MBC 340 – 360



How To Check PTET Result 2021 | Download PTET Result

Rajasthan PTET Result 2021: देखने के लिए हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे। जिस प्रोसेस की सहायता से आप अपना रिजल्ट आसानी से और तुरंत देख पाएंगे। और साथ ही साथ हमने निचे ऑफिशल वेबसाइट का लिंक भी दिया है जिस वेबसाइट पर जाकर आप अपना रिजल्ट जारी होने पर देख सकते है।

  • सबसे पहले विद्यार्थियों को राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ptetraj2021.com पर जाना होगा
  • वहां आप लोगों को 2 वर्षीय पाठ्यक्रम और 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप लोगों को अपने कोर्स के अनुसार दोनों विकल्प में से एक को चुनना है
  • उसके बाद आप लोगों के सामने “पीटीईटी रिजल्ट 2021” का लिंक देखने को मिलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आप लोगों से रोल नंबर पूछा जाएगा जिसकी जानकारी डाल कर आप लोगों को सबमिट पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आप लोगों का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसका आप लोग प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं



Important Links And Date

PTET Result Announce Date Sepetember 2021 (Last Week)
2 Year Course Result Click Here
4 Year Course Result Click Here
Official Website https://ptetraj2021.com/
Answer Key Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here



---Sponsored Ads---

Leave a Comment