आज ही 25 अक्टूबर को राजस्थान कांस्टेबल का प्रवेश पत्र जारी होने वाला है।
विधार्थी ऑफिसियल वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet पर जाकर अपना प्रवेश पत्र देख सकते है।
5438 कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 नवम्बर ,7 नवम्बर 8नवम्बर को आयोजित होगी।
विधार्थी अपने प्रवेश पत्र की जानकारी आपने SSO ID से भी प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए हो रही परीक्षा में कुल उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यह भर्ती परीक्षा मई माहिने में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसको स्थगित कर दिया था।
उसके बाद इसको जुलाई महीने में परीक्षा करने की योजना थी लेकिन कोरोना महामारी के हालत नहीं सुधरने के कारण इसको वापस स्थगित कर दिया था।
Join our Whatsapp Group for daily update : Click Here
मुख्य बिंदु
- राजस्थान पुलिस के एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर की जानकारी आज 25 अक्टूबर को जारी होगी
- राजस्थान पुलिस के लिए अभ्यर्थी ने जिस जिले में आवेदन किया है, उसका परीक्षा सेंटर उस जिले में नहीं होकर अन्य जिले में आएगा
- विद्यार्थी आज 25 अक्टूबर को यहां से दोपहर 2:00 बजे अपनी SSO ID के माध्यम से चेक कर पाएंगे????
परीक्षा की रूप रेखा
परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित 75 नंबर की होगी। जिसमे 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। जो की 1 प्रश्न 0.50 नंबर का होगा। जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।
वेतन
२ साल की ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह 14600 रूपये मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे।
Join our Whatsapp Group for daily update : Click Here