Rajasthan Nagar Palika Recruitment 2021

राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक एवं तकनीकी) सेवा नियम, 1963 एवं राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम 1963 के प्रावधानों के अन्तर्गत राज्य की नगर निकायों में सहायक नगर नियोजक एवं वरिष्ठ प्रारूपकार के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति हेतु प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिये इच्छुक निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑन लाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं।

nagar-palika-bharti-2021

पद

  • Assistant Town Planner: 49 Posts
  • Senior Draftsman: 79 Posts

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः

(1) नियमों में रहे प्रावधानानुसार सहायक नगर नियोजक के पद की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव निम्नानुसार है:

Bachelor’s Degree in Engineering Civil / Architecture / Planning with Post Graduate Degree in Urban / City/Regional Planning / Traffic & Transportation Planning.

OR

M.Tech in Planning or M. Plan. Urban / Regional / Traffic & Transport / Environment or equivalent. OR Bachelor’s Degree in Planning / Architecture from a recognized Institute / University established by law in India with two year’s experience in the field of Town Planning.

(2) नियमों में रहे प्रावधानानुसार वरिष्ठ प्रारूपकार के पद की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव निम्नानुसार

Post Graduate Degree in Geography/Economics/Sociology of a university established by law in India or qualification recognized as equivalent thereto by the Government.

with

Post Graduate Diploma in Remote Sensing & Geo-informatics (1 Year. Course) from a university established by law in India or qualification recognized as equivalent thereto by the Government.

OR

Diploma in Architecture/Architectural Assistantship (3 Yrs Course) or equivalent qualification from recognized Institution.

OR

Polytechnic Diploma in Civil Draftsmanship with two yrs, experience in Town Planning/Architect’s office.



परीक्षा शुल्क:

  1. सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों हेतु – रुपये 1400/
  2. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदकों हेतु :- रुपये 1200/
  3. समस्त निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख. से कम है, के आवेदकों हेतु रुपये 800



आवेदन प्रक्रिया :

  1. उक्त पदों हेतु On line Application Form भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट पोर्टल http://sg.onlinerecruit.in/ पर ‘ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के संबंध में दिये गये विस्तृत विज्ञापन एवं अन्य विवरण का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवे। तद्उपरान्त ही अभ्यर्थी अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के पश्चात ऑन-लाईन आवेदन करे।
  2. रिक्रूटमेंट पोर्टल http://isg.onlinerecruit.in/ पर One Time Registration (OTR) करने पर ही अभ्यर्थी परीक्षा हेतु ऑन-लाईन आवेदन कर सकता है।
  3. अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु ऑन-लाईन आवेदन भरने के पश्चात रिक्रूटमेंट पोर्टल http://isg.onlinerecruit.in/ पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन-पत्र क्रमांक (Application Number) जनरेट करना होगा।
  4. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करवाने हेतु अन्य किसी पोर्टल, अथवा सुविधा का उपयोग नहीं करे।
  5. अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा शुल्क जमा करने की सुविधाओं में किसी भी प्रकार का शुल्क रिफन्ड नहीं किया जाएगा।
  6. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अन्तिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित Transaction का लम्बित सत्यापन समय रहते हो सके।
  7. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक (Application No.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा।
  8. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk E-mail पर सम्पर्क करें।
  9. आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है उसी श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन करें।
  10. राजस्थान राज्य के पिछवर्ग अति पिछड़ा वर्ग की कीमीलेयर (Creamy Layer) श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग (Creamy Layer and Non-Creamy Layer) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हुए सामान्य वर्ग के अन्तर्गत ही आवेदन करना होगा।
  11. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लेये।
  12. उक्त प्रक्रिदानुसार ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के अतिरिक्त अभ्यर्थी से किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन / हाथ से भरा हुआ आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  13. निरस्त किये गये आवेदन पत्र के अभ्यर्थी को किसी शुल्क की वापसी नहीं की जायेगी। यदि आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकृत होता है परन्तु किन्ही कारणों से जिनमें सॉफ्टवेयर में बुटि शामिल है) से आवेदन निरस्त होने योग्य पाया जाता है तो उसे निरस्त कर दिया जायेगा आवश्य से पूर्व अभ्यर्थी अपनी अर्हता के संबंध में सुनिश्चित हो ।



Last Date Of Application Form 25 August 2021
Join Our Whatsapp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here

Daily 10 Rs Paytm Cash Free

---Sponsored Ads---

Leave a Comment