REET परीक्षा 2021 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

REET परीक्षा 2021 को लेकर सर्कार ने कुछ दिशानिर्देश जारी किये है जिनके बारे में सभी अभ्रथियो को जानना ज़रूरी है। रीट भर्ती परीक्षा 2021 की परीक्षा दिनक 26 सितम्बर को है। और इसका प्रवेश पत्र 10 होगा। इसको देखते हुए सर्कार ने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किये है। जो निम्न प्रकार है :

सभी प्रकार की पल पल की अपडेट के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से – Click Here

कन्ट्रोल रूम

REET 2021 हेतु दिनांक 20 सितम्बर, 2021 से केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम प्रारम्भ होगा जो दिनांक 22 सितम्बर, 2021 तक प्रातः 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक कार्यरत रहेगा तथा 23 सितम्बर, 2021 से 27 सितम्बर, 2021 तक प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कार्यरत रहेगा।

कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 0145-2630436 2630437

जिला कन्ट्रोल रूम :

प्रभारी डॉ. यतीन्द्र सिंह मो. नं. 9414252989

कन्ट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराते समय शिकायत क्रमांक अवश्य प्राप्त करें। सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय में दिनांक 25 सितम्बर, 2021 प्रातः 06.00 बजे से दिनांक 26 सितम्बर, 2021 को परीक्षा समाप्ति तथा परीक्षा सामग्री सम्बन्धित जिले से अजमेर कार्यालय के लिये रवाना होने तक कन्ट्रोल रूम कार्यरत रहेंगे।



परीक्षा का समय

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 का आयोजन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिनांक 26.09.2021 को Level-II (कक्षा 6 से 8वीं तक) हेतु प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं Level 1 (कक्षा 1 से 5वीं तक) हेतु दोपहर 02.30 बजे से सांय 05.00 बजे तक होगा। किसी भी परीक्षार्थी को प्रथम पारी में प्रातः 09.30 बजे उपरान्त एवं द्वितीय पारी में मध्यान 02.00 बजे उपरान्त प्रवेश नहीं दिया जावेगा अर्थात् परीक्षा प्रारम्भ से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से प्रवेश प्राप्त करलें।

केन्द्राधीक्षक / अति. केन्द्राधीक्षक / आन्तरिक फ्लाईंग की नियुक्ति एवं निर्देश :

(अ) नियमानुसार परीक्षा केन्द्र का केन्द्राधीक्षक उस महाविद्यालय / विद्यालय का प्राचार्य / शाला प्रधान ही होगा जब तक कि समन्वयक द्वारा विशेष अनुमति नहीं दी गई हो। यदि परीक्षा केन्द्र निजी शिक्षण संस्थान के रूप में है तो बोर्ड प्रतिनिधि / जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किसी अन्य राजकीय संस्था के प्राचार्य / उप प्राचार्य / महाविद्यालय के व्याख्याता / स्कूल व्याख्याता से अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। केन्द्राधीक्षक / अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक दिनांक 24 सितम्बर, 2021 से 26 सितम्बर, 2021 तक जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला परीक्षा संचालन समिति / जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक मुख्यालय) की अनुमति के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

(ब) परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र पर्यवेक्षक केन्द्राधीक्षक / अति केन्द्राधीक्षक / बीक्षक / अन्य कोई भी अधिकारी / कार्मिक जिनके निकटतम सम्बन्धी परीक्षा में प्रविष्ट हो रहे हैं उन्हें उस परीक्षा केन्द्र पर नहीं लगाया जायेगा।



निकटतम सम्बन्धी से आशय :- परीक्षा केन्द्र पर नियुक्ति हेतु निकटतम सम्बन्धी से आशय प्रस्तावित अधिकारी / कार्मिक के स्वयं के पुत्र / पुत्री, भाई बहिन पति / पत्नी, पुत्रवधू साला / साली आदि से है। (स) प्रत्येक केन्द्र पर जिसमें 500 तक पंजीकृत परीक्षार्थी होंगे पर एक केन्द्राधीक्षक एवं एक अति केन्द्राधीक्षक होगा तथा 500 से अधिक होने पर एक और अतिरिक्त सहित अधिकतम कुल दो अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक नियुक्त किये जा सकेंगें ताकि प्रश्न पत्र पुस्तिकाओ.एम.आर. शीट्स के वितरण का कार्य यथासमय एव सुचारू रूप से पूर्ण हो सके। (द) परीक्षा केन्द्र पर 500 परीक्षार्थियों तक दो सदस्यीय एक आन्तरिक फ्लाईंग होगी एवं उसके बाद प्रत्येक 250 • परीक्षार्थियों पर एक अतिरिक्त सदस्य की नियुक्ति की जा सकेगी।

(य) सभी सूचनाएं निर्धारित प्रपत्रों में ही भिजवायें यदि संलग्न प्रपत्र कम हो तो आवश्यकतानुसार फोटो प्रति करवा ली जाए।

(र) केन्द्राधीक्षक द्वारा अपने केन्द्र पर नियुक्त किये जाने वाले दीक्षकों की एक सूची तैयार की जाए। दीक्षकों की कमरों में ड्यूटी केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र पर्यवेक्षक की उपस्थिति में लॉटरी पद्धति से लगाई जाए। यह कार्य परीक्षा दिवस को, परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही यथासमय पूर्ण कर लिया जाए ताकि परीक्षा प्रारम्भ होने में विलम्ब नहीं हो। इस कार्यवाही का लिखित विवरण कार्यालय रिकॉर्ड में सुरक्षित रखा जाए। सभी नियुक्तियों का विवरण प्रपत्र सं. 05 में भिजवाये।



परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

किसी भी परीक्षार्थी को प्रथम पारी में प्रातः 09.30 बजे उपरान्त एवं द्वितीय पारी में मध्यान 02.00 बजे उपरान्त प्रवेश • नहीं दिया जावेगा अर्थात् परीक्षा प्रारम्भ से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से प्रवेश प्राप्त कर लें।

  1. प्रवेश पत्र काला / नीला बॉल पेन, मान्य पहचान पत्र एवं इसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति के अतिरिक्त परीक्षा कक्ष में कुछ भी न ले जाएं परीक्षा कक्ष में मोबाईल, ब्लूटूथ या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना निषेध रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में घढी चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट अन्य आभूषण पहनकर नहीं आ सकेगें तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ नहीं ला सकेंगे। परीक्षार्थी अपने पास मादक द्रव्य, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि भी नहीं रखेंगें। उपरोक्त में से कोई भी सामग्री परीक्षार्थी के पास पाया जाना राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 के तहत दण्डनीय अपराध है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी की तलाशी कभी भी ली जा सकती है। बिना प्रवेश पत्र परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  2. परीक्षार्थी को केन्द्राधीक्षक एवं दीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन अनिवार्यतः करना होगा। ऐसा न करने अथवा परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार का अनुचित व्यवहार करने पर उसे परीक्षा से निष्कासित करने तथा अन्य किसी प्रकार का दण्ड जो समन्वयक REET 2021 उचित समझे दिया जा सकेगा।
  3. परीक्षा के समय परीक्षार्थी डाऊनलोड किये गये प्रवेश पत्र के साथ अपनी पहचान के सम्बन्ध में फोटोयुक्त ID Proof मय इसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति यथा- ड्राइविंग लाइसेन्स / पेन कार्ड / वोटर पहचान कार्ड, शिक्षण संस्था का पहचान पत्र, फोटोयुक्त मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त बैंक की पासबुक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  4. 4. पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ रखें अन्यथा प्रवेश वर्जित होगा। प्रश्न पत्र पुस्तिका क्रमांक तथा ओ एम आर शीट क्रमांक का परस्पर कोई सम्बन्ध नहीं है। परीक्षार्थी उसको दी गई प्रश्न पत्र पुस्तिका की सीरिज के कोड को जो उसको प्राप्त हुई है, को लिखते समय इसके सामने के रिक्त स्थान के गोले को बॉलपेन से गहरा करें। परीक्षार्थी की ओ. एम. आर. शीट की जांच इस अनुसार करवाई जायेगी।
  5. S उत्तर पत्रक पर दिये निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ कर ही इसे भरें। यदि ओ. एम. आर. शीट के क्रम संख्या 1 के कॉलम भरने में समस्या है तो बीक्षक की सहायता से भरें सही स्थान पर हस्ताक्षर करे। दीक्षक के हस्ताक्षर भी सभी कॉलम की जाँच करवा कर करायें। इस पर वाछित के अतिरिक्त कुछ न लिखें यह भी अनुचित साधनों के प्रयोग के अन्तर्गत माना जायेगा
  6. उत्तर पत्रक में प्रश्न का उत्तर अंकित करने के लिए सम्बन्धित प्रश्न के सही उत्तर के गोले को पूर्णतया गहरा भरें।यह कार्य काले / नीले बाल पॉईन्ट पेन से किया जाना है अतः सोच समझ कर गोले को गहरा भरें मिटाने के दौरान OMR Sheet खराब हो सकती है किसी भी स्थिति में दूसरी OMR Sheet नहीं दी जाएगी।
  7. किसी भी प्रश्न से सम्बन्धित दो या अधिक गोलों को गहरा भरने पर उत्तर गलत माना जाएगा।
  8. प्रश्न पत्र पुस्तिका के फ्लेम सील को घंटी बजने पर काटिए पिनों को मत खोलिए।
  9. प्रश्न पत्र पुस्तिका को खोलने के तुरन्त पश्चात इसमें पृष्ठों की सही संख्या इनका कम प्रश्नों का क्रम भली भाँति जाँचले किसी प्रकार की त्रुटि होने पर कटी फटी होने पर इसे बीक्षक से मय OMR Sheet बदल लें। यह कार्य परीक्षा प्रारम्भ होने से अधिकतम 10 मिनट तक किया जा सकेगा। बाद में किसी प्रकार का बदलाव करना संभव नहीं होगा।
  10. प्रश्नों से सम्बन्धित शिकायत के बारे में परीक्षा कक्ष में कुछ न पूछे। यदि किसी प्रश्न में कोई भी शिकायत हो तो परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राधीक्षक के माध्यम से समन्वयक को लिखित प्रतिवेदन भिजवायें।
  11. परीक्षार्थी का कम्प्यूटर से डाऊनलोड प्रवेश पत्र अचानक गुम होने कि स्थिति में केन्द्राधीक्षक को आवेदन पत्र जमा कराने की रसीद शुल्क जमा कराने की प्रति पहचान पत्र तथा शुल्क 50/- जमा कराकर डुप्लीकेट (स्तर -1) प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
  12. परीक्षा व्यवस्थाओं का समय
क्र स (स्तर-2) पारी 1 (स्तर-1) पारी 2
1 परीक्षा केन्द्र खुलने का समय (परीक्षार्थियों के लिये) 08:45 A.M. 01:15 P.M.
2 परीक्षार्थियों का परीक्षा कक्ष में प्रवेश (लम्बी घण्टी) 09:30 A.M. 02:00 P.M.
3 ओ.एम.आर. शीट्स एवं प्रश्न पुस्तिकाओं का वितरण (एक घण्टी) 09:45 A.M. 02:15 P.M.
4 परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पुस्तिकाओं की सील खोलना (दो घण्टियाँ) 10:00 A.M. 02:30 P.M.
5 5 मिनट शेष रहने की चेतावनी घण्टी 12:25 A.M. 04:55 P.M.
6 आखिरी लम्बी घण्टी (परीक्षा समाप्त) 12:30 A.M. 05:00 P.M.

13. प्रवेश पत्र यो प्रतियों में उपलब्ध कराया गया है। इस प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति (Office Copy) के साथ मान्य फोटो पहचान पत्र की स्वप्रमाणित फोटो प्रति संलग्न कर वीक्षक को दें।

ज़रूर पढ़े:

Important Links:

Official Website Click Here
Complete Guideline Pdf Click Here
ExamresultsIndia Home Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here



Leave a Comment