अभी क्या है । पूरे भारत मे सभी कंपनीओने Jio, Airtel, Idea रीचार्जे का दर बढ़ा लिया गया है। सभी प्राइएट कंपनी के मुकाबले अब BSNL कपनी सरकारी कपनी है । उसके दर अभी तक बढ़े नहीं है । तो आज हम BSNL कपनी के सस्ते दरों के बारे म बात करेगे। bsnl नाम आपने सालों पहले सुन होगा । लेकिन फिलहाल उसकी बेल्यू ओर सर्विस अच्छी नया मिल पाने की वजह से लोग इतना वपराश नहीं कर रहे है। लेकिन जब से प्राइवेट कपनी ने Recharge बढ़ा दिया गया है। तब से BSNL की बहोत याद या रही है।
BSNL के 28 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
|
- दूसरी कंपनियों के महंगे रिचार्ज से छुटकारा पाने के लिए बीएसएनएल के पास कई सारे सस्ते और किफायती प्लान मौजूद है आइये हम बीएसएनएल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं।
- बीएसएनल का 139 रुपए वाला प्लान – बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है इसमें लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल अनलिमिटेड 28 दिनों तक मिलती है इसके साथ ही 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है।
- बीएसएनल का 184 रुपए वाला प्लान – बीएसएनएल के इस रिचार्ज में भी लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल अनलिमिटेड 28 दिनों तक प्राप्त होती है इसमें 1 जीबी डेटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस मिलते हैं।
- बीएसएनल का 185 रुपए वाला प्लान – बीएसएनएल के 185 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की होती है और इस प्रीपेड प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा और 1GB डेटा प्रतिदिन एवं 100 एसएमएस मिलते हैं।
- बीएसएनल का 186 रुपए वाला प्लान – बीएसएनएल के 186 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है इसके वैधता 28 दिन होती है और 1GB डाटा प्रतिदिन के साथ 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
- बीएसएनल का 187 रुपए वाला रिचार्ज – बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान की वैधता भी 28 दिन होती है और इसमें भी 28 दिनों तक फ्री कॉलिंग 1.5GB डेटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।
- बीएसएनल का 199 रुपए वाला प्लान – यह बीएसएनल का सबसे बेहतरीन प्लान है इसमें वैधता 30 दिनों की मिलती है इसमें यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है इसमें रोजाना 2GB डेटा फ्री मिलता है इसके साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन के मिलते हैं।